शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013

ग़ज़ल(दिल भी यार पागल)


 

ग़ज़ल(दिल भी यार पागल)


जिसे चाहा उसे छीना , जो पाया है सहेजा है 
उम्र बीती है लेने में ,मगर फिर शून्यता क्यों हैं 


सभी पाने को आतुर हैं , नहीं कोई चाहता देना
देने में ख़ुशी जो है, कोई बिरला  सीखता क्यों है  

कहने को तो , आँखों से नजर आता सभी को है 
अक्सर प्यार में मन से, मुझे फिर दीखता क्यों है 

दिल भी यार पागल है ,ना जाने दीन दुनिया को 
दिल से दिल की बातों पर आखिर रीझता क्यों है

आबाजों की महफ़िल में दिल की कौन सुनता है 
सही चुपचाप  रहता है और झूठा चीखता क्यों है 


ग़ज़ल :
मदन मोहन सक्सेना 


 

18 टिप्‍पणियां:

  1. इन्तजार रहता है आदरणीय-
    बढ़िया है-

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर गज़ल है मदन जी...विशेषकर यह शेर
    आबाजों की महफ़िल में दिल की कौन सुनता है
    सही चुपचाप रहता है और झूठा चीखता क्यों है ...लाजवाब् है .

    जवाब देंहटाएं
  3. दिल भी यार पागल है ,ना जाने दीन दुनिया को
    दिल से दिल की बातों पर आखिर रीझता क्यों है ....dil to pagal hai .......isiliye bahut acchi abhiwayakti....

    जवाब देंहटाएं
  4. भाई मदन जी इस खूबसूरत ग़ज़ल पर दिल से दाद कबूल करें। मैंने आपको एक मेल भेजी है समय मिले तो देख लें।

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  5. भई वाह ..
    बढ़िया अभिव्यक्ति है !

    जवाब देंहटाएं
  6. जितनी लाजवाब आपकी गजल उतना ही हमें भी आपकी गजल ने लाजवब बना दिया
    मेरी नई रचना
    ये कैसी मोहब्बत है

    खुशबू

    जवाब देंहटाएं
  7. कहने को तो , आँखों से नजर आता सभी को है
    अक्सर प्यार में ,मन से मुझे फिर दीखता क्यों है ...

    क्योंकि प्रेम मन की आँखों का खेल है ... ये होता है ओर मन के द्वार खुल जाते हैं ... अच्छा शेर है बहुत ही ..

    जवाब देंहटाएं
  8. झूठा चीखता क्यों है.................

    जवाब देंहटाएं
  9. आबाजों की महफ़िल में दिल की कौन सुनता है
    सही चुपचाप रहता है और झूठा चीखता क्यों है ....
    ....काश किसीके पास इसका जवाब होता ..उम्दा ग़ज़ल

    जवाब देंहटाएं
  10. "आबाजों की महफ़िल में दिल की कौन सुनता है
    सही चुपचाप रहता है और झूठा चीखता क्यों है"............. वाह ..

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत उम्दा प्रस्तुति...

    आबाजों की महफ़िल में दिल की कौन सुनता है
    सही चुपचाप रहता है और झूठा चीखता क्यों है

    शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं