सोमवार, 18 मई 2015

ग़ज़ल (बचपन यार अच्छा था)




ग़ज़ल  (बचपन यार अच्छा था)


जब हाथों हाथ लेते थे अपने भी पराये भी
बचपन यार अच्छा था हँसता मुस्कराता था


बारीकी जमाने की, समझने में उम्र गुज़री
भोले भाले चेहरे में सयानापन समाता था


मिलते हाथ हैं लेकिन दिल मिलते नहीं यारों
मिलाकर हाथ, पीछे से मुझको मार जाता था


सुना है आजकल कि बह नियमों को बनाता है
बचपन में गुरूजी से जो अक्सर मार खाता था


उधर माँ बाप तन्हा थे इधर बेटा अकेला था
पैसे की ललक देखो दिन कैसे दिखाता था


जिसे देखे हुआ अर्सा , उसका हाल जब पूछा
बाकी ठीक है कहकर वह ताना मार जाता था


मदन मोहन सक्सेना

6 टिप्‍पणियां:

  1. "सुना है आजकल कि बह नियमों को बनाता है
    बचपन में गुरूजी से जो अक्सर मार खाता था"

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर गजल है...
    वैसे पचपन की उम्र मेँ बचपन बहुँत याद आता है।

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरे ब्लॉग पर आकर अपने विचार व्यक्त करने के लिए बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर व सार्थक प्रस्तुति..
    शुभकामनाएँ।
    मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं