मंगलवार, 17 सितंबर 2013

ग़ज़ल (सेक्युलर कम्युनल)




ग़ज़ल (सेक्युलर कम्युनल)


जब से बेटे जबान हो गए 
मुश्किल में क्यों प्राण हो गए 

किस्से सुन सुन के संतों के 
भगवन भी हैरान हो गए 

आ धमके कुछ ख़ास बिदेशी 
घर बाले मेहमान हो गए 

सेक्युलर कम्युनल के चक्कर में 
गाँव गली शमसान हो गए 

कैसा दौर चला है अब ये 
सदन कुश्ती के मैदान हो गए 

बिन माँगें सब राय  दे दिए 
कितनों के अहसान हो गए




ग़ज़ल प्रस्तुति: मदन मोहन सक्सेना

8 टिप्‍पणियां:

  1. कितनी आसानी से आप सब कह जाते हैं
    हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बहुत आभार आदरणीय-
    तीन दिन प्रवास में बीते-
    सादर-

    जवाब देंहटाएं
  3. कैसा दौर चला है अब ये
    सदन कुश्ती के मैदान हो गए ...

    बहुत खूब ... लाजवाब गज़ल है आज के सदन को हूबहू लिखा है ..

    जवाब देंहटाएं
  4. पथरा गई सूख के आँखे, घरवाले इतना रोये है
    जाने कितने जिगर के टुकडे शय्या मौत की सोये है
    फ़सल से काटे गये बंदे , दोनो ही संप्रदाय के
    नफरत के बीज़ देश मे ,हुक्मरानों ने ऐसे बोये हैं
    सुरS

    जवाब देंहटाएं
  5. कैसा दौर चला है अब ये
    सदन कुश्ती के मैदान हो गए

    जवाब देंहटाएं
  6. कैसा दौर चला है अब ये
    सदन कुश्ती के मैदान हो गए .......क्या खूब कटाक्ष के अंदाज़।

    सुन्दर प्रस्तुति।

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |

    http://nirajpal.blogspot.in/
    http://awaraniraj.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं